Posts

Showing posts from November, 2017

Doppler effect in hindi

Image
डॉप्लर इफ़ेक्ट डोपलर इफ़ेक्ट ध्वनि की आवृत्ति और तरंगलंबाई में बदलाव है। जो वस्तु इस तरंग का सर्जन करती है और जो वस्तु इसे सुनती है, या इस तरंग का मापन करती हैं दो वस्तु के बीच का अंतर में बदलाव, इसका कारण है। डोपलर इफ़ेक्ट यह समझाती है किसी भी ध्वनि उत्सर्जन करने वाली चीज अवलोकनकार से दूर या करीब होने पर अवलोकनकार उसकी आवाज में फर्क क्यों सुनता है। डोपलर इफ़ेक्ट इस टॉपिक का भी वर्णन करता है कि कोई पदार्थ तेजी से हमारे करीब आता है तब उसका रंग ब्लू से रेड में शिफ्ट होता क्यों दिखाई देता है।  जैसे की आसमान सुबह के और शाम के समय लाल रंग का दिखाई देता है और सुबह और शाम के समय के बीच नीला दिखाई देता है। हम यहाँ ध्वनि के उदाहरण से डोपलर इफ़ेक्ट समझेंगे।  डोपलर इफ़ेक्ट कोई अवलोकनकार जो तरंग के स्त्रोत के सापेक्ष में गतिमान है उसके लिए तरंग की आवृत्ति में बदलाव है। यह शब्द इटालियन भौतिकशास्त्री क्रिस्चन डोपलर के नाम से लिया गया है। जिन्होंने 1842 में इस घटना का वर्णन किया था।  क्रिस्चियन एंड्रेस डोपलर का जन्म 29 नवम्बर, 1803 के दिन साल्जबर्ग, ऑस्ट्रिया में  ...