Neutron Star in hindi
←न्यूट्रॉन स्टार स्टार यानी सितारा या तारा। हम सब को, खास कर बच्चों को रात के अंधेरे में टिमटिमाते तारो को देखना बहुत भाता है। लेकिन ये न्यूट्रॉन स्टार क्या है? इसके बारे में जानने से पहले हमें तारो के बारे में थोड़ी सी जानकारी की जरूरत पड़ेगी। यदि आप जानते है तारे कैसे बनते है तो फिर बढ़िया है। यदि नही जानते, तो फिर चलिए , जान लेते है इस बारे में भी। जैसे कि हम सब जन्म लेते है और मरते है वैसे तारे भी जन्म लेते है, और मरते है। लेकिन है तो निर्जीव ही। तारो का जन्म निहारिका (nebula) में होता है। निहारिका धूल और वायु के बादलों की बनी होती है। निहारिकामे धूल और वायु के प्रवाह बहते ही रहते है। किसी एक जगह पर ज्यादा मात्रा में द्रव्य इकट्ठा हो जाए , तब गुरुत्वाकर्षण की वजह से वहां एक घना बादल बनता है। गुरुत्वाकर्षण के कारण सारे द्रव्य के बने बादलो का संकोचन होता है और साथ साथ उसकी गर्मी तथा ऊष्मा भी बढ़ने लगती है। यह गोला धुंधला सा चमकने लगता है। और एक आदि तारा का जन्म होता है। अब यह तारा कितने साल जिएगा , यह उसके निर्माण के वख्त बने द्रव्य का प्रमाण, यानी कि उसके द्रव्यमान ...