Posts

Showing posts from May, 2017

18 years old student made lightest satellite which will be launched by NASA

Image
१८ साल के छोटे रिफत ने बनाया दुनिया  का सबसे छोटा सैटेलाइट, जिसे  NASA करेगा लांच कलामसैट तमिलनाडु के पल्लापट्टी के रहने वाले 18 साल के रिफत शारुक ने एक नया कीर्तिमान बनाया है. महज 18 साल की उम्र में रिफत ने दुनिया का सबसे हल्का सैटेलाइट बनाया है. इस सैटेलाइट का वजन 64 ग्राम से भी कम है. इस नौजवान के बनाए हुए सैटेलाइट का नाम है- कलामसैट. रिफत ने इस सैटेलाइट का नाम भारत के पूर्व राष्ट्रपति और वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा है. इस सैटेलाइट को नासा 21 जून को लॉन्च करेगा.  द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक यह किसी भी भारतीय छात्र का बनाया हुआ पहला सैटेलाइट होगा, जिसे नासा लॉन्च करेगा. रिफत ने कहा, ”सैटेलाइट का मुख्य काम थ्रीडी प्रिंटेड कार्बन फाइबर की क्षमता को डेमोनस्ट्रेट करना है.” रिफत ने बताया कि यह सैटेलाइट रेनफोर्स्ड कार्बन फाइवर पॉलीमर से बना हुआ है. उन्होंने कहा, ”हमने कुछ कंपोनेंट्स विदेश से प्राप्त किए और कुछ घरेलू हैं. रिफत के बनाए इस नायाब सैटेलाइट को ‘क्युब्स इन स्पेस’ नाम की प्रतियोगिता के माध्यम से चुना गया. यह प्रतियोगिता नासा और आई डू...

Biography of Sir A. P. J. Abdul Kalaam in hindi

Image
सर ए. पी. जे. अब्दुल कलाम का जीवन वृतांत जन्म: 15 अक्टूबर, 1931 अवसान : 27 जुलाई  2015       मेरी कहानी भले ही किसी ओर चीज के बारे में न हो, लेकिन यह एक व्यक्तिगत लक्ष्य को बताती है, जिसे पारंपरिक सामाजिक ढांचे से अलग नहीं देखा जा सकता। मैंने उन व्यक्तियो के बारे में लिखना शुरू किया जिसने मेरे जीवन पर गहरा प्रभाव डाला।  इस के माध्यम से मैं अपने माता पिता, परिवार तथा शिक्षकों व गुरुओं को श्रद्धा -सुमन अर्पित करता हूँ। मैं सौभाग्यशाली हुँ की मुझे अपने छात्र एवं कर्मक्षेत्र में इनका सानिध्य मिला।    यह सिर्फ मेरी सफलता और दुःख की कहानी नहीं है। यह आधुनिक भारत के उन विज्ञान प्रतिष्ठानों की सफलताओं  एवं असफलताओं की भी कहानी है, जो तकनिकी मोरचे पर अपने को स्थापित करने के लिए संघर्ष कर रहे है। यह मेरे युवा साथियो के अपार उत्साह और कोशिशों के प्रति भी सम्मान है जिन्होंने हमारे सपनो को सँजोया और साकार किया। यह हमारे समय की वैज्ञानिक आत्मनिर्भरता एवं प्रौद्योगिकी दक्षता हासिल करने के लिए भारत के प्रयासों की गाथा है।  हम सब ...