18 years old student made lightest satellite which will be launched by NASA

१८ साल के छोटे रिफत ने बनाया दुनिया  का सबसे छोटा सैटेलाइट, जिसे  NASA करेगा लांच


कलामसैट

तमिलनाडु के पल्लापट्टी के रहने वाले 18 साल के रिफत शारुक ने एक नया कीर्तिमान बनाया है. महज 18 साल की उम्र में रिफत ने दुनिया का सबसे हल्का सैटेलाइट बनाया है. इस सैटेलाइट का वजन 64 ग्राम से भी कम है.
इस नौजवान के बनाए हुए सैटेलाइट का नाम है- कलामसैट. रिफत ने इस सैटेलाइट का नाम भारत के पूर्व राष्ट्रपति और वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा है. इस सैटेलाइट को नासा 21 जून को लॉन्च करेगा.  द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक यह किसी भी भारतीय छात्र का बनाया हुआ पहला सैटेलाइट होगा, जिसे नासा लॉन्च करेगा.
रिफत ने कहा, ”सैटेलाइट का मुख्य काम थ्रीडी प्रिंटेड कार्बन फाइबर की क्षमता को डेमोनस्ट्रेट करना है.” रिफत ने बताया कि यह सैटेलाइट रेनफोर्स्ड कार्बन फाइवर पॉलीमर से बना हुआ है. उन्होंने कहा, ”हमने कुछ कंपोनेंट्स विदेश से प्राप्त किए और कुछ घरेलू हैं.
रिफत के बनाए इस नायाब सैटेलाइट को ‘क्युब्स इन स्पेस’ नाम की प्रतियोगिता के माध्यम से चुना गया. यह प्रतियोगिता नासा और आई डूडल लर्निंग संस्था के जरिए साझा रूप से आयोजित की गई थी.



~ ABP news




Comments

Popular posts from this blog

Difference between Ursa Major & Ursa Minor in hindi

NCERT gujarati medium science question bank

NMMS PREPARATION MATERIAL