Posts

Showing posts from April, 2018

What will happen if we left the door open of refrigerator? In hindi

Image
क्या होगा यदि हमने रेफ्रीजिरेटर यानी फ्रीज का दरवाजा खुला छोड़ दे???🤔🤔🤔🤔🤔 दोस्तो, रेफ्रिजरेटर यानी फ्रीज को आज के जमाने मे हम सब जानते है। लेकिन क्या कभी सोचा है कि क्या हो यदि हम रेफ्रिजरेटर का दरवाजा खुला छोड़ दे या फिर दरवाजा बंद करना भूल जाए? चलिए इसे जानने से पहले हम रेफ्रिजरेटर की रचना के बारे में समझ लेते है। ◆ मूलभूत सिद्धांत   रेफ्रिजरेशन यानी ठंडा करना। किसी भी पदार्थ को ठंडा रखने के लिए आवश्यक है उस पदार्थ में से गर्मी सोख ली जाए। पहले के जमाने मे जब फ्रीज नही हुआ करते थे तब भी लोग चीजो को ठंडा रखते थे। जिस चीज को ठंडा रखना है उसे किसी बर्तन में डाल के उस बर्तन को पानी मे रख देते थे।  इसी तरह रेफ्रिजरेटर का सिद्धांत भी बिल्कुल simple है। कोई भी पदार्थ जिसे आप ठंडा रखने चाहते है उसके आसपास लगातार ठंडा पानी पसार किया जाए तो वह पदार्थ ठंडा रहेगा।  अब एक सवाल और होगा कि लगातार क्यो? चलो इसका जवाब भी दे देते है। जब आप किसी भी पदार्थ को ठंडे पानी मे रखेंगे तो उस पदार्थ की गर्मी वह ठंडा पानी सोख लेगा जिसकी वजह से वह ठंडा पानी गर्म हो...

An unique type of object in our solar system in hindi

Image
हबल ने हमारे सौर मंडल का  एक अद्वितीय पदार्थ खोज निकाला है। NASA/ESA हबल स्पेस टेलिस्कोप ने मंगल और गुरु के बीच के asteroid बेल्ट (लघुग्रह के पट्टे) के बीच मे एक असामान्य प्रकार के पदार्थ की दिलचस्प लाक्षणिकता का अवलोकन किया है। सोचिए क्या? चलो हम आपकी उत्सुकता को स्वीकार कर बता ही देते है कि वो क्या है। दो asteroids, जो एक दूसरे की परिक्रमा कर रहे है। जी हाँ, आपने बिल्कुल सही पढ़ा।  अब आपके मन मे सवाल उठेगा की क्या दो asteroids एक दूसरे की परिक्रमा कर सकते है?  आज तक तो इस कभी सुना नही। इसीलिए तो इसे अद्वितीय कहा गया है। an unique . बस इतना ही नही, अभी तो एक बात और जानना भी बाकी है, जो है इनका बर्ताव। ये बिल्कुल पुच्छल तारे की तरह बर्ताव कर रहे है। यह पहला दोहरा (binary) asteroid है जिसे पुच्छल तारे के रूप में भी वर्गीकृत किया गया है।  यह ESA/NASA हबल स्पेस टेलिस्कोप की इमेज का सेट पुच्छल तारे की तरह लक्षण दर्शाते हुए और एक दूसरे की परिक्रमा कर रहे दो asteroids की है। इसमें द्रव्य का प्रकाशित तेजावलय शामिल है, जिसे coma के नाम से जाना जाता है, और ...