What will happen if we left the door open of refrigerator? In hindi
क्या होगा यदि हमने रेफ्रीजिरेटर यानी फ्रीज का दरवाजा खुला छोड़ दे???🤔🤔🤔🤔🤔 दोस्तो, रेफ्रिजरेटर यानी फ्रीज को आज के जमाने मे हम सब जानते है। लेकिन क्या कभी सोचा है कि क्या हो यदि हम रेफ्रिजरेटर का दरवाजा खुला छोड़ दे या फिर दरवाजा बंद करना भूल जाए? चलिए इसे जानने से पहले हम रेफ्रिजरेटर की रचना के बारे में समझ लेते है। ◆ मूलभूत सिद्धांत रेफ्रिजरेशन यानी ठंडा करना। किसी भी पदार्थ को ठंडा रखने के लिए आवश्यक है उस पदार्थ में से गर्मी सोख ली जाए। पहले के जमाने मे जब फ्रीज नही हुआ करते थे तब भी लोग चीजो को ठंडा रखते थे। जिस चीज को ठंडा रखना है उसे किसी बर्तन में डाल के उस बर्तन को पानी मे रख देते थे। इसी तरह रेफ्रिजरेटर का सिद्धांत भी बिल्कुल simple है। कोई भी पदार्थ जिसे आप ठंडा रखने चाहते है उसके आसपास लगातार ठंडा पानी पसार किया जाए तो वह पदार्थ ठंडा रहेगा। अब एक सवाल और होगा कि लगातार क्यो? चलो इसका जवाब भी दे देते है। जब आप किसी भी पदार्थ को ठंडे पानी मे रखेंगे तो उस पदार्थ की गर्मी वह ठंडा पानी सोख लेगा जिसकी वजह से वह ठंडा पानी गर्म हो...