Milky way Galaxy's mass is recalculated
मिल्की वे आकाशगंगा का नई तकनीक से फिर से उसका द्रव्यमान मापन, और वह बड़ा पाया गया । आकाशगंगा का मनोहर सर्पिल रचना जो NASA के स्पिट्जर अवकाशीय टेलिस्कोप से ली गयी है। मिल्की वे आकाशगंगा का नया द्रव्यमान मापन 9.5×10^41 किग्रा (950,000,000,000,000,000,000,000,000,000,000,000,000,000 95 के पीछे 40 झीरो) , अतः इसका द्रव्यमान हमारे सूरज के द्रव्यमान से 4.8×10^11 गुना है। यह संसोधन ग्वेन्डोलीन एड़ी के द्वारा एमसी मास्टर यूनिवर्सिटी, कनाडा से किया गया था। मिल्की वे आकाशगंगा का फिर से द्रव्यमान नापे जाने की जान अमेरिकन एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी , ग्रेप्वाईन की विंटर मीटिंग में एड़ी के द्वारा की गई थी। संसोधनकारो ने बायेसीयन एनालिसिस का उपयोग करके एक संख्या तक पहुचे है। बाएसीयन एनालिसिस अंकगणित का प्रकार है, जो अज्ञात अवयव , संभावना के प्रश्नों का उत्तर देता है। संसोधनकारो ने गोलाकार क्लस्टर ( जो सितारों का संग्रहीत गोलीय भाग है , जो उपग्रह की तरह आकाशगंगा के अंतर्भाग के आसपास कक्षा में घूमता है ) का सीधा मापन किया। अवकाशीय वैज्ञानिक पृथ्वी पर गुरुत्वा...