Mind boggling experiment suggests multiple realities can exist at the same time described in hindi
दिमाग को हिला देने वाला प्रयोग जो बताता है कि विभिन्न वास्तविकता समान समय मे मौजूद हो सकती है। एक नए paper में , संशोधनकारो ने कहा कि उन्होंने साबित कर दिया है कि कम से कम क्वांटम दुनिया मे आने पर एक ही वख्त पर दो वास्तविकता मौजूद रह सकती है। उनकी परिकल्पना की जाँच करने के लिए ऑस्ट्रेलिया की innsbruk university के प्रायोगिक भौतिकशास्त्र डिपार्टमेंट के संशोधनकारोने दुनिया के सबसे ज्यादा उलझाने वाले Thought experiment को पकड़ा। जिसे Wigner's friend के नाम से भी जाना जाता है। यह प्रयोग, इसके मूल नोबेल प्राइज विजेता भौतिकशास्त्री यूजिन विग्नर (Eugene Wigner) के नाम पर से आया, जिसे 1961 में मंजूर किया गया और यह एक ही चीज (यहां पर एक ही फोटोन) के दो लोगो द्वारा किया गया अवलोकन का समावेश है। जब इस फोटोन का अवलोकन किया गया, तब यह या तो horizontal (क्षैतिज ) या vertical ( लंब) अवस्थामे पाया गया, लेकिन क्वांटम मिकेनिक्स के मतानुसार, अवलोकन करने से पहले, वह superposition की अवस्था मे मौजूद होता है। Thought experiment ...